लक्ष्मीनारायण आन्ध्र के और रैना जम्मू-कश्मीर के प्रदेशाध्यक्ष

 


रवीन्द्र रैना                    कन्ना लक्ष्मीनारायण

बीकानेर। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर और आन्ध्र प्रदेश के प्रदेशाध्यक्षों को आज बदल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों राज्यों के नए प्रदेशाध्यक्षों के नामों की घोषणा पत्र जारी कर की। शाह के आदेशानुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुणसिंह की ओर से जारी पत्र के अनुसार रवीन्द्र रैना को जम्मू-कश्मीर का और कन्ना लक्ष्मीनारायण को आन्ध्र प्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।

गौरतलब है कि राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष का पद कई दिनों से रिक्त पड़ा है लेकिन पार्टी की ओर से इस पद पर अभी तक कोई नियुक्ति नहीं की है।

Newsfastweb: