बीकानेर। लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में आरक्षण की मारामारी शुरू हो गयी है। बीकानेर से चलकर हावड़ा, बीकानेर से हरिद्वार, बीकानेर से दिल्ली सहित कई गाड़ियों में आरक्षण नहीं है। वहीं हरिद्वार के लिए जाने वाली बाड़मेर-कालका गाड़ी में 11 जून तक नो रूम की स्थिति बनी हुई है तो बीकानेर-हावड़ा में भी प्रतीक्षा सूची 50 के आसपास है।











