रोटरी मरुधरा द्वारा 500 पाळलिसे तथा मुक्ताप्रसाद मे 4 बैंच भेंट


बीकानेर। माह रमजान में पानी की कीमत का अंदाजा एक रोजेदार से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। खुदा भी इनकी पाक दुआओं को दिल से कबूल करता है।

उसी प्रकार प्यासे बेजुबान को पानी मिल जाए तो उसकी तृप्त आत्मा से निकली दुआ को ईश्वर भी नही टाल सकता।  ऐसी ही भावनाओ से भरे मरुधरा परिवार के साथी आज पहुंचे लालगढ़ मस्जिद। जहां हजारों की संख्या में रोजेदार माह रमजान की जुम्मे की नमाज अदा करने आते हैं।

रोटरी क्लब के सचिव पुनीत हर्ष ने बताया कि मरुधरा रोटेरियन ने रोजेदार नमाजी भाइयों के बीच निःशुल्क पलासियों का वितरण किया और साथ ही उनसे आग्रह किया की इसमें साफ पानी भर कर अपने घर की छत पर रखें जिससे बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने की हमारी मुहीम आगे बढ़ती रहे।

Newsfastweb: