रोटरी मरुधरा पाती व डायरेक्ट्री का विमोचन

2420

बीकानेर। रोटरी सेवा सदन मे रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा की आधिकारिक मासिक पत्रिका के पांचवे वर्ष के उपलक्ष्य मे नये कलेवर, अधिक पृष्ठों के साथ विमोचन किया गया।

सम्पादक डाॅ अम्बुज गुप्ता ने बताया कि क्लब की मासिक पत्रिका मरुधरा पाति व क्लब सदस्यों की पूर्ण जानकारी युक्त डायरेक्टरी का विमोचन मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित अपनाघर आश्रम के मुख्य संरक्षक व बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने, वरिष्ठ रोटेरियन मनोज गुप्ता, आनन्द आचार्य, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष तथा सचिव राजेश बावेजा ने किया।

इस अवसर अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने 1 जुलाई से शुरू हुए नये कार्यकारी वर्ष के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पूर्व अध्यक्षगण मनोज गुप्ता, आनन्द आचार्य ने भी अपने विचार रखते हुए क्लब के संगठन तरीके, विचारधारा और आगामी उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा क्लब के रोटेरियन इंजिनियरिंग काॅलेज आईटी विभागाध्यक्ष मनोज कुड़ी के द्वारा स्पेन मे शोध पत्र वाचन के उपलक्ष मे सम्मान किया गया। पधारे हुए अतिथियों का क्लब सचिव राजेश बावेजा ने आभार जताया।

विमोचन कार्यक्रम मे डाॅ. अनंत शर्मा, राजन गाडोदिया, पंकज पारीक, डाॅ. अभिषेक गर्ग, रुपिन कल्यणी, अर्पित अग्रवाल, राहुल माहेश्वरी, नवरतन रंगा, डाॅ. सन्दीप खरे, राजीव माथुर, कैलाश कुमावत, अमित नवाल, लक्ष्मीनारायण सुथार, शकील अहमद, अनीश अहमद, सुरेश पारीक, अरविन्द व्यास, मनमोहन सिंह, महावीर शर्मा, सुधीर भार्गव, आनन्द गांधी सहित अन्य क्लब सदस्य शामिल हुए।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.