रोटरी के बहुउपयोगी सेवा प्रोजेक्ट्स शुरू

मरुधरा द्वारा जन मूत्रालय निर्मित, वाटर कूलर भेंट, प्याऊ का भूमि पूजन

बीकानेररोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा द्वारा रोटरी कार्यकारी वर्ष 2018-19 में तीन विभिन्न स्थलों पर जन सेवा के कार्यों से शुरुआत की।

क्लब के आनन्द आचार्य व पंकज पारीक ने बताया कि लक्ष्मीनाथ मंदिर मे वरिष्ठ रोटेरियन विजय हर्ष और उनके परिवार की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर मे डेड लाख रुपये की लागत से सुसज्जित प्याऊ बनाने की विधिवत शुरुआत की। इस भूमि पुजन मे अवनीश हर्ष सपत्निक, रोटरी 3053 के आगामी प्रांतपाल हरीश गौड़ व क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर शिवकुमार बिस्सा, पीडीजी अरुण गुप्ता, जेपी व्यास, विक्रम बिस्सा सहित गणमान्य मौजूद थे।

Newsfastweb: