उप्र रेलवे के ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ bikaner railway
बीकानेर। अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई का ध्यान रखा जाए तो पूरा बीकानेर स्वच्छ हो जाएगा। हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी बनती है कि कचरा इधर-उधर न फेंक कर कूड़े पात्र में ही डालें। यह विचार मंडल रेल प्रबंधक ए.के. दुबे ने बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े का शुभारम्भ किया। bikaner railway
पब्लिक रिलेशन इन्सपेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे, ऑवर फोर नेशन, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, माहेश्वरी सभा, बीकानेर उद्योग संघ यूनिक स्टेंडर्ड स्कूल, सेंट जोन एम्बूलेंस, रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट-गाइड, रेलवे यूनियन सहित अनेक संस्थाएं इस पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान में सक्रिय रहीं।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के जुगल राठी ने बताया कि स्वच्छता के तहत इन 15 दिनों में हर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सब स्थानों पर सफाई हेतु जागरूकता फैलाई जाएगी। सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि ओवर फोर नेशन की टीम भी इस पखवाड़े में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। रेल के डिब्बों में यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। राकेश शर्मा ने बताया कि डीआरएम ए.के. दुबे ने उपस्थितजनों को स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई तथा स्काउट-गाइड ने स्वच्छता रैली निकाल कर स्टेशन पर यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया।bikaner railway
यह रहे शामिल- पीआरई राकेश शर्मा ने बताया कि रेलवे के सुभाषचन्द्र एडीआरएम फस्ट इन्फ्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय डी.एल. मीणा, सीनियर डीसीएम अभय शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी- हर्षवधन नागल, माहेश्वरी सभा से रघुवीर झंवर, गोपीचन्द पेड़ीवाल, डीआरयूसीसी मेम्बर नृसिंह मीमाणी, जेडआरयूसीसी मेम्बर नरेश मित्तल, जिला उद्योग संघ, विनोद गोयल, सावन पारीक, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री सुमन जैन ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में झाड़ू निकाल कर रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश प्रमुख मीना आसोपा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, सुषमा बिस्सा, मंजूलता रावत, शशि नैयर, कमला प्रजापत, कमलजीत, ओवर फोर नेशन से डॉ. विशाल मलिक, सुशील यादव, बाबूलाल चौहान, वसीम राजा, मोहम्मद हसन, वंदना शर्मा, दीपा सिंह, रामहंस मीणा, इन्द्रसिंह सहित अनेक संस्था सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे। bikaner railway












