बीकानेर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जबसे कैलाश मानसरोवर की यात्रा करके आए हैं पूरी तरह फोर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने गुरुवार को आदिवासी जिले डूंगरपुर के सागवाड़ा में एक रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा है।
प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर आमजन भरोसा कर रहा है क्योंकि वे जुमले से नही जमीनी हकीकत पर बात करते है । राजस्थान में विशेष फोकस रखते हुए राहुल गांधी लगभग प्रदेश के सभी मुख्य जिलों में जनसभा सम्बोधित करेंगे। डूडी ने बताया कि दो हफ्तों अथवा नौ अक्टूबर तक बीकानेर में राहुल गांधी आएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेसी दिग्गजों में राहुल के स्वागत की तैयारियों के साथ-साथ दावेदारी दिखाने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष के बीकानेर में स्वागत के लिए बीकानेर पूरब-पश्चिम सीटों के साथ-साथ नोखा, श्रीकोलायत, लूणकरणसर, खाजूवाला तथा श्रीडूंगरगढ़ से भी स्फूर्ति के साथ जुट रहे हैं। बताया जा रहा है कि रामेश्वर डूडी खेमा भी काफी सक्रिय नजर आ रहा है, वहीं अन्य कांग्रेसी दिग्गज भी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। कांग्रेस के बिशना राम ने कहा कि निश्चित तौर पर राहुल गाँधी का दौरा ऊर्जा देगा।