बीकानेर (thenews.mobilogicx.com) । जिस व्यक्ति की ख्याति भारत में ही नहीं पूरे विश्व में है, उसके बारे में अपशब्द कहना न्यायोचित्त नहीं है। विवेकानन्द के बाद में यदि किसी पुण्यात्मा ने जन्म लिया है तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं। ये उद्गार देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा ने शुक्रवार सुबह लक्ष्मीनाथ मंदिर में ‘खबर द न्यूज’ संवाददाता से कही। rajkumar rinwa@laxminath mandir
मंत्री रिणवा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अब सत्ता की मलाई याद आ रही है। इतने वर्षों तक सत्ता सुख भोगने के बाद भी इनका मोह भंग नहीं हुआ है, जबकि पूरे देश में कांग्रेस महज 7 प्रतिशत ही बची है वो भी आगामी चुनावों में समाप्त हो जाएगी।
गौरतलब है कि मंत्री रिणवा का आध्यात्मिक रूझान विशेष रहता है, अक्सर भावनाओं में ऐसे विवादित बयान दिए जाने के लिए वे जाने जाते हैं और राहुल गांधी द्वारा डूंगरपुर में बोले गए बयान पर वे चुप नहीं रह सके।