जयपुर। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का समारोह जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश के चयनित बुनकरों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उद्योग आयुक्त कृृष्ण कुणाल ने शक्रवार को उद्योग भवन में केन्द्र सरकार के बुनकर सेवा केन्द्र व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर अधिकारियों को तैयारियाें के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हथकरघा क्षेत्र में राजस्थान की विशिष्ट पहचान है।
राष्ट्रीय समारोह जयपुर में होने से इसका लाभ प्रदेश के हथकरघा बुनकरों को मिलेगा।
आयुक्त कुणाल ने बताया कि यह प्रदेश और प्रदेश के बुनकरों के लिए गौरव की बात है कि केेेेंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा इस वर्ष का राष्ट्रीय कार्यक्रम राजस्थान के जयपुर में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर केन्द्र सरकार द्वारा 2014 से राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय समारोह आयोजित कर बुनकरों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि आयोजन की यह चौथी कड़ी है। इससे पहले चैन्नई, बनारस और गोहाटी में ये आयोजन हो चुके हैं।
कुणाल ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्रोंं के महाप्रबंधकों को भी निर्देश दिए हैं कि जिला व राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों के लिए प्राप्त प्रविष्टयों से जिला स्तर के पुरस्कारों के लिए चयन के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव भी मुख्यालय को शीघ्र भिजवाएं ताकि राज्य स्तरीय पुरस्कारों का भी चयन किया जा सके।