बीकानेर। जिले के वरिष्ठ नागरिकों को नजर के चश्मे, श्रवण यंत्र, कृत्रिम दांत, छड़ी, वाकर, व्हीलचेयर आदि निःशुल्क देने हेतु एसेसमेंट शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एलडी पंवार ने बताया कि प्रथम चरण में आयोजित 6 से 19 अगस्त तक चले 20 शिविरों में 1015 वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हीकरण किया जा चुका है। जिन्हें द्वितीय चरण में उपकरण दिए जाएंगे।
पंवार ने बताया कि दीनदयाल सर्किल स्थित अम्बेडकर भवन में 18 व 19 अगस्त को आयोजित शिविर में लगभग 100 वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हीकरण किया गया। शिविर में पीबीएम अस्पताल के डाॅ. प्रतापसिंह, डाॅ. रामचंद्र, डाॅ. ज्योति, डाॅ.नईम अहमद तथा भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को से डाॅ. शुभम पाण्डे, डाॅ. विक्रम सोलंकी, डाॅ.करण चक्रव्रती आदि का सहयोग रहा।
सोमवार को श्रीडूंगरगढ़-पूगल में शिविर
पंवार ने बताया कि सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका भवन में और पूगल के अटल सेवा केन्द्र में शिविर आयोजित किए जाएंगे।