बीकानेर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश टाटिया 2 दिवसीय दौरे पर 23 व 24 जुलाई को बीकानेर आ रहे हैं।
न्यायमूर्ति टाटिया 23 जुलाई की दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मानव अधिकार व अन्य मुद्दों पर बैठक करेंगे। बैठक के दौरान आयोग के समक्ष विचाराधीन लगभग 320 प्रकरणों की यथासंभव सुनवाई की जाएगी। जिन सरकारी विभागों द्वारा आयोग में विचाराधीन प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत नहीं किए गए हैं उन्हें आवश्यक रूप से आयोग के समक्ष जवाब प्रस्तुत करना होगा साथ ही जिन परिवादियों द्वारा तथ्यात्मक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया या जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है वे भी इसे प्रस्तुत कर सकेंगे।
न्यायमूर्ति टाटिया सर्किट हाउस में दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक तथा 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक जनसुनवाई करेंगे तथा इसके पश्चात जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जनसुनवाई में बीकानेर संभाग से कोई भी अभियोग, प्रार्थना पत्र, शिकायत प्रस्तुत की जा सकेगी। राज्य आयोग में अस्पष्ट, दीवानी विवाद, सम्पति के अधिकार, संविदा के अधिकार, सेवा मामले, श्रम या औद्योगिक विवादों से सम्बन्धित प्रकरण नहीं सुने जाते हैं। इसे अन्य न्यायालय या अधिकरण के समक्ष विचाराधीन या इनसे निर्णित प्रकरणों में भी सुनवाई नहीं की जाती है।