राज्यस्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह जयपुर में आयोजित होगा – मुख्य सचिव


जयपुर : मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में आगामी राज्यस्तरीय स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के लिये बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि इस बार राज्यस्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में किया जाएगा।

बैठक में मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को आगामी राज्यस्तरीय स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समारोह में बैठक व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए भी छाया की समुचित व्यवस्था की जाए।

मुख्य सचिव ने समारोह स्थल पर साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम सहित वाहन पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियाें से चर्चा करते हुए समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Newsfastweb: