जयपुर। राजस्थान विधि सेवा परिषद की नव सृजित वेबसाइट का उद्घाटन विधि एवं विधिक कार्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव महावीरप्रसाद शर्मा ने सोमवार को सचिवालय में किया।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि विधिक सेवा के कार्यों में परामर्श और सहायता की दृष्टि से यह वेबसाइट सार्थक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि विशेषकर दूरदराज क्षेत्रों में लगे एवं नवनियुक्त विधि अधिकारियों के लिए यह बहुत अधिक उपयोगी होगी, इसमें परिपत्र, महत्वपूर्ण निर्णय, प्रारूप एवं गाइड लाइन्स आदि सम्मिलत किये गए हैं।
राजस्थान विधि सेवा परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह ने विभाग की नव सृजित वेबसाइट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट में विधिक सेवा अधिकारियों की सिविल लिस्ट एवं लीगल अवेयरनेस का महत्वपूर्ण फोल्डर भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट में गाइडलाइन, रूल्स, नोटिफिकेशन के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार, संसद आदि के महत्वपूर्ण निर्णय भी उपलब्ध हैं, जिन्हें समय-समय पर अपडेट किया जाएगा।