तैयारियां परवान पर, ‘एंट्री प्रोजेक्ट’ में लाखों रुपये जीतने के अवसर
बीकानेर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा ‘राजस्थान डिजिफेस्ट’ का चौथा संस्करण 25 से 27 जुलाई तक राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय और आईटीआई इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाएगा।
यह अनूठा आयोजन आईटी से जुड़े लोगों को अपने कौशल व नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ 25 जुलाई को सायं 5.30 बजे आयोजित होने वाली 2 किलोमीटर लम्बी दौड़ ‘टैक-रश’ के साथ किया जाएगा। यह दौड़ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और 5 हजार से अधिक पुरस्कार जीतने का मौका देगी।
‘राजस्थान डिजिफेस्ट’ का मुख्य आकर्षण 26 जुलाई को आयोजित होने वाला ‘हैकथाॅन 5.0’ होगा। लगातार 24 घंटे चलने वाली यह प्रतियोगिता देश के उत्कृष्ट कोडर्स, डेवलपर्स और डिजाइनर्स को आईटी के क्षेत्र में अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर देगी। ‘हैकथाॅन के तीन सर्वोत्तम विजेताओं को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
‘ग्रीन-ए-थाॅन’ और ‘एड्युहैक’ का होगा आयोजन
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा 26 व 27 जुलाई को ‘ग्रीन-ए-थाॅन’ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा। ‘ग्रीन-ए-थाॅन’ 24 घंटे की एक कोडिंग प्रतियोगिता होगी, जो प्रतिभागियों को पर्यावरणीय मुद्दों से संबंधित अपने नवाचारों को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच देगी। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी 32.5 लाख रुपये की प्रवेश परियोजना के साथ राजस्थान सरकार के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त ई-मित्र सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ई-मित्र हैकथाॅन एवं नई शैक्षिक तकनीकों का आविष्कार करने के लिए ‘एड्युहैक’ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा।
‘स्टार्टअप फेस्ट’ और ‘आई-टी प्रदर्शनी’ होगी आकर्षण
लाखों उद्यमियों व अन्वेषकों की आवाज को संगठित करते हुए 26 और 27 जुलाई को ‘राजस्थान स्टार्टअप फेस्ट’ का आयोजन भी होगा। यह ‘स्टार्टअप फेस्ट’ उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ देश के उभरते हुए स्टार्टअप्स को भी प्रोत्साहित करेगा। राज्य सरकार की नवीनतम उपलब्धियों को लोगों के समक्ष लाने के लिए सबसे बड़ी ‘आई-टी प्रदर्शनी’ का आयोजन भी किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में सरकार के ऐसे नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
‘रोजगार मेले’ में मिलेंगे हजारों अवसर
डिजीफेस्ट के दौरान 25 और 26 जुलाई को आईटीआई इंस्टीट्यूट में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक राजस्थान रोजगार मेला’ आयोजित किया जाएगा। नौकरी के हजारों अवसरों के साथ यह जाॅब फेयर नियोक्ताओं, तकनीकी प्रबंधकों और उम्मीदवारों को एक मंच पर लाएगा। यह प्लेटफाॅर्म न सिर्फ भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएगा बल्कि यह भी जानकारी प्रदान करेगा कि अग्रणी कंपनियां किस तरह के स्किल की तलाश कर रही है। इसमें सौ से अधिक कंपनियां भाग लेंगी।
प्रतिभागी इवैंट की वेबसाइट http://digifest.rajasthan.gov.in पर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।
7डी सिनेमा का आनंद ले रहे हैं निःशुल्क
बीकानेर के आमजन 7डी सिनेमा की उन्नत तकनीक का आनंद ले रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा डिजिफेस्ट के तहत आमजन के लिए, वैन के माध्यम से इस सुविधा को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह वैन 24 से 27 जुलाई तक राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में रहेगी। आमजन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक 7डी सिनेमा को निःशुल्क देख सकेंगे। वातानुकूलित वैन में लगभग पांच मिनट अवधि की एनिमेटेड फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।