बीकानेर। स्थानीय राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में डिजिफेस्ट बुधवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर जहांं प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वहींं इसे लेकर युुवाओंं मेें खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार अल सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा यहांं पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।
युवाओ का कहना है कि उन्हें बीकानेर में आयोजित किए जा रहे इस डिजिफेस्ट/जॉबफेयर से काफी उम्मीदें है। यही कारण है कि इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से बेरोजगार युवा बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्राएंं/युवतियां भी शामिल हैं। इस के आयोजन के लिए अन्य जिलों से आये कुछ युवाओंं से खबर द न्यूज के विवेक आहूजा बातचीत की युवक काफी उत्साहित थे।