राजस्थान के 91चयनित स्टार्टअप विद्यार्थी अमेरिका की सिलिकॉन वैली के भ्रमण पर

2507

इस नॉलेज टूर से लगेंगे युवाओं की उम्मीदों को नये पंख

जयपुर। प्रदेश के 91चयनित स्टार्टअप विद्यार्थियों का एक दल 15 दिन के अध्ययन टूर पर संयुक्त राज्य अमेरिका गया है। यह दल यू एस ए के केलिफोर्निया स्टेट की सिलिकॉन वैली में सूचना प्रोद्योगिकी से जुड़े संस्थाओं का अवलोकन व अध्ययन करेगा। इस दल में 50 प्रतिशत लड़कियां हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि आई स्टार्ट नॉलेज टूर से युवा छात्र उद्यमियों की उम्मीदों को नये पंख लगेंगे और वे नौकरी के लिए कॉरपोरेट घरानों के पीछे भागने की प्रवृति छोड़ स्वयं के उद्योग लगाने व निर्माता बनने के लिए प्रेरित होंगे।

दल के साथ गई सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग की ए सी पी विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि दल केे सदस्यों ने अपनी यात्रा के पहले दिन सिलिकॉन वैली में सेन फ्रांसिस्को के निकट दुनिया की जानी मानी शैक्षणिक व तकनीकी संस्थानों का अवलोकन किया।

उन्होंने बताया कि राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने राज्य के युवाओं के बीच एक मजबूत उद्यमिता पाइप लाइन बनाने के लिए छात्र स्टार्ट अप एक्सपोज़र कार्यक्रम लागू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत अमेरिका गया छात्रों का यह दल आगामी 10 सितम्बर तक दो सप्ताह के अध्ययन टूर पर सिलिकॉन वैली में रहेगा।

उन्होंने बताया कि मई, 2018 में लांच किए गए छात्र स्टार्ट अप एक्सपोज़र कार्यक्रम को राज्य के कॉलेजों में जबर्दस्त समर्थन मिला और इसके लिए 20 हज़ार से अधिक आवेदन मिले, जिनमें से 100 छात्र व छात्राओं का चयन कर यह दल सिलिकॉन वैली भेजा गया है। दो सप्ताह के इस टूर में स्टार्ट अप छात्र उद्यमियों को दुनियां के मशहूर तकनीकी संस्थाओ के साथ ही विश्व के जाने माने विषय विशेषज्ञों के साथ विचार विमर्श करने व उनसे तकनीकी ज्ञान भी मिलेगा। साथ ही उनके स्टार्ट अप कार्यक्रमों को संभावित निवेशों के समक्ष प्रदर्शित करने के साथ-साथ अपने तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने व कतिपय प्रतिष्ठित संगठनों में रोजगार व प्रशिक्षण पाने का मौका भी मिलेगा। साथ ही अपने ज्ञान को बढ़ाने व स्वयं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए तीन महीने का ऑन लाइन लर्निग प्रोग्राम का लाभ मिलेगा।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.