राजस्थान की मॉडल मानसी की हत्या, शव को सूटकेस में रखकर फेंका

3231

पुलिस ने 4 घंटे में सुलझाया केस

मुंबई. सोमवार को मलाड वेस्ट में माइंडस्पेस के पास झाडिय़ों के बीच एक ट्रैवल बैग से बरामद हुई 20 साल की युवती की बॉडी का रहस्य पुलिस ने सिर्फ 4 घंटे में सुलझा लिया। शव मॉडल मानसी दीक्षित का है। उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। https://thenews.mobilogicx.com

बांगुर नगर पुलिस के मुताबिक, मिल्लत नगर के रहने वाले मुजम्मिल सईद नाम के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुजम्मिल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वारदात के समय मानसी उसके फ्लैट में ही थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गलती से उसने मानसी के सिर पर स्टूल मार दिया, जिससे अनजाने में मानसी की मौत हो गई। मानसी दीक्षित राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी और पिछले 6 महीने से अंधेरी में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि सईद और मानसी के बीच दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

ऐसे हुआ खुलासा

सूटकेस में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला की लाश के सिर पर चोट थी। उसके शव को कुशन और बेडशीट से कवर किया हुआ था। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में उन्हें एक कार दिखी जिसके अंदर बैठे एक शख्स ने सड़क किनारे सूटकेस फेंका था। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे उसकी बिल्डिंग से आईपीसी की धारा 302 और 201 में गिरफ्तार किया गया।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.