जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 5 मई 2018 को आयोजित संगणक सीधी भर्ती परीक्षा, 2018 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है।
बोर्ड के सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि संगणकों के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 363 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 37 विज्ञापित पदों के विरुद्ध पात्रता की जांच के लिय कुल विज्ञापित पदों के डेढ़ गुना (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 553 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 59) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार सूचीबद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया इस जांच में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार श्रेणीवार विज्ञापित पदों के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारियां बोर्ड की वेबासाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।











