जयपुर : शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को शिक्षा संकुल स्थित सभागार में . की मार्च-मई 2018 की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम कम्प्यूटर का बटन दबाकर घोषित किया।
देवनानी ने बताया कि परीक्षा में कुल 66 हजार 580 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें में 30 हजार 849 महिला तथा 35 हजार 731 पुरुष अभ्यर्थी थे। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 28 हजार 24 तथा आंशिक उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 38 हजार 556 है। कुल परीक्षा परिणाम 42.09 प्रतिशत रहा।
इनमें महिलाओं का 47.49 तथा पुरुषों का 37.43 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इस वर्ष पुरुषों की तुलना में महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 10.06 प्रतिशत अधिक रहा है।