राजपूत समाज की महिलाओं का गाला इवेंट रविवार को

2853

बीकानेर। समाज में एकजुटता रहे, संस्कृति का मान रहे तथा रीति-रिवाज और परम्पराओं को सहेजा जा सके इसी उद्देश्य से राजपूत समाज की महिलाओं का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है।

समारोह से जुड़ीं सुमन राठौड़ व विजेंद्रा राठौड़ ने बताया कि गाला इवेंट के तत्वावधान में कार्यक्रम होटल गंगामहल में शाम को 6 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होगा।

राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में तीन पीढिय़ां बराबर का हिस्सा लेंगी और रीतियों व परम्पराओं का निर्वहन के बारे में प्रथम पीढ़ी समझाएंगी। स्नेह मिलन में डांडिया-रास भी मुख्य आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम में नीना कंवर, हर्षिता कंवर सक्रिय सहयोगी रहेंगी।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.