राजपुरोहित समाज के मोक्षधाम में श्रमदान और पौधरोपण

2306

बीकानेर। आज षष्टम चरण में विप्र फाउंडेशन युवा मंच, बीकानेर के बैनर तले सामाजिक समरसता को लेकर राजपुरोहित समाज के मोक्षधाम में सफाई कर पोधरोपण किया गया। लगातार गत पांच रविवार से निरन्तर यह अभियान चलाया जा रहा है जो आगामी रविवार को भी जारी रहेगा।

विप्र फाउंडेशन के महामंत्री रामेश्वर पाणेचा ने जानकारी देते हुए बताया की विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी व अन्य सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित, युवा जिलाध्यक्ष रवीन्द्र जाजड़ा, महामंत्री युवा मंच के शिवदत्त ओझा, कालूसिंह राजपुरोहित, जितेंद्र भादाणी, सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, प्रहलाद जोशी, अशोक पंचारिया, महादेव उपाध्याय, गणेश पाणेचा, शिवराज पंचारिया, रघुवीर उपाध्याय, शेखर ओझा, शिव जाजड़ा, महावीर सांखी, बाबूसिंह राजपुरोहित, अनोपसिंह राजपुरोहित, प्रहलाद पंचारिया, राहुल पारीक, राजा तिवाड़ी, स्वच्छता प्रकोष्ठ प्रभारी राजकुमार व्यास, सुनील सोनी, निखिलेश पारीक, हेमंत सेवग, मेघराज पुरोहित, लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, ओमसिंह, रामचंद्र राजपुरोहित, पीयूष जोशी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

विप्र फाउंडेशन के युवा मंच जिलाध्यक्ष रविन्द्र जाजड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की इस कार्यक्रम के छह चरण पूरे हो चुके है और इस कार्यक्रम के दौरान 8 शमसान भूमि और 1 मन्दिर में स्वच्छता एवं पौधरोपण कार्यक्रम चलाया ओर हर सप्ताह चलेगा इससे युवाओ में आपसी स्नेह बढ़ रहा है और साथ मे सामाजिक स्थानों का रखरखाव भी हो रहा है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.