राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चुनाव प्रक्रिया संबंधी बैठक

2299

बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा ईवीएम-वीवीपैट के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर की अध्यक्षता में हुई।

निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड से प्राप्त एम-3 ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच करवा ली गई है। इसके बाद जिले को प्राप्त 2 हजार 298 बैलेट यूनिट (बीयू) तथा 1 हजार 915 कंट्रोल यूनिट (सीयू) में से 5 बीयू तथा 13 सीयू दोषपूर्ण पाई गईं। इन्हें रिजेक्ट किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2018 के आधार पर मतदाता सूचियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई से चलाया जाएगा। इस दिन मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां 21 अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। वार्ड सभाओं अथवा ग्राम सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन 11 और 18 अगस्त को किया जाएगा।
भाकर ने बताया कि 12 और 19 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। दावों और आपत्तियों का निस्तारण 20 सितम्बर तक किया जाएगा। पूरी सूची का मुद्रण 26 अगस्त तक तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल भी बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति करने के साथ ही उन्हें सक्रिय करें, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि मतदान दलों का पुनर्गठन किया गया है। इसके अनुसार खाजूवाला में 4, बीकानेर पश्चिम में एक, पूर्व में दो, कोलायत में 3, श्रीडूंगरगढ़ में 4 तथा नोखा में एक नया मतदान केन्द्र बनाया गया है। अब जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1 हजार 547 हो चुकी है।

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, पाबूदानसिंह राठौड़, कांग्रेस से प्रहलादसिंह मार्शल, एनसीपी के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार, लोजपा के अध्यक्ष रमजान मुगल, सीपीएम के मूलचंद तथा निर्वाचन शाखा के किसन पुरोहित मौजूद थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.