दिखी पुरानी जुगलबंदी : देवी सिंह भाटी और जालम सिंह फिर आए साथ

3248

रणकपुर में बीकानेर की सीटों पर मंथन

बीकानेर। रणकपुर में भाजपा की सीटों को लेकर मंथन के बाद भी कुछ बड़े नेताओं से अलग-अलग फीड बैक लिए जा रहे हैं। ओम माथुर भी अपने स्तर पर पार्टी के लिए जमीनी फीडबैक ले रहे हैं।

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भी रणकपुर में है तथा आज ओम माथुर से मिलने का कार्यक्रम है। वही खबर है यह भी है कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने जालम सिंह भाटी का नाम बदली परिस्थितियों में आगे बढ़ाया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से देवी सिंह भाटी और जालम सिंह के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की बात कही जा रही थी। यहां तक देवी सिंह भाटी की नाराजगी की बात भी कही जा रही थी लेकिन रणकपुर में ये दोनों नेता साथ दिखे। यहां तक ओम माथुर से आज फिर दोनों नेता साथ ही मुलाकात करेंगे। https://thenews.mobilogicx.com

कहा जा रहा है बीकानेर जिले में पूर्व क्षेत्र से जिस तरह कुछ राजपूत नेताओं के नाम आगे आए हैं उसके मद्देनजर देवी सिंह भाटी अब चाहते हैं कि यदि पार्टी आलाकमान सिद्धि कुमारी के टिकट पर विचार करे तो उनके कैम्प की दावेदारी मजबूत दिखे।

इस पुरानी जुगलबंदी के फिर से साथ आने के चलते विरोधी कैम्प में भी हलचल है। हालांकि ऐसे में विरोधी कैम्प फिर राजेन्द्र राठौड़ कैम्प की शरण में बताया जा रहा है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.