बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह को सफल बनाने में योगदान देने वाले योग शिक्षकों का मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड स्थित अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग के संभाग कार्यालय में योग शिक्षकों के सम्मान के लिए समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. महावीरसिंह राठौड़ एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राधेश्याम इंदौरिया ने योग दिवस पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुख्य योग प्रशिक्षक दीपक शर्मा और उनके सहयोगी योग शिक्षक अमित पुरोहित, ऋषिका व्यास, श्वेता व्यास, मानसी पुरोहित को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि अपने सेवानिवृत्ति के दिन योग शिक्षकों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। आयोजन में उपस्थितों ने भी सेवानिवृत्ति पर डॉ. राठौड़ का माला पहनाकर अभिनंदन किया।











