युवा पीढ़ी को सिखाएं मायड़-बोली 

लंदन में प्रवासी राजस्थानी-सांस्कृतिक पुनर्जागरण कार्यक्रम, आउटस्टैंडिंग अचीवर अवॉर्ड से केसी मालू सम्मानित

जयपुर। लंदन के नागरेचा हॉल में हुए प्रवासी राजस्थानी-सांस्कृतिक पुनर्जागरण कार्यक्रम में राजस्थान के कलाविद केसी मालू को आउटस्टैंडिंग अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। व्यवसायी विजय मेहता ने उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मालू ने कहा कि बदलते वक्त के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि हमारी युवा पीढ़ी को मायड़-बोली सिखाई जाये। राजस्थानी भाषा की मान्यता की पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को दुनिया के किसी भी भाषा का ज्ञान कराएं, लेकिन भोजन करते वक्त उनसे मायड़ भाषा में ही बात करें। ऎसा  होने पर हमारे बच्चों में राजस्थानी संस्कार मजबूत होंगे। उन्होंने राजस्थानी भाषा के चैनल की जरूरत जताई।

मालू ने कहा कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण मिशन के तहत प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान के गौरवशाली इतिहास एवं परम्पराओं की जानकारी देने की जरूरत है। इसके लिए प्रवासियों को विशेष लर्निग क्लासेस चलवानी चाहिए।

Newsfastweb: