बीकानेर। भाजयुमो उदयरामसर इकाई के अध्यक्ष यशराज यादव ने जिलाध्यक्ष डॉ. भागीरथ मूंड की अनुशंसा पर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पांच जनों की नियुक्तियां की हैं। जिनमें संरक्षक- चन्द्रशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष- गजानन्द सेन, महामंत्री- प्रवीण यादव, पवन छींपा व विकास यादव को मंत्री पद पर नियुक्ति दी गई है।
यादव ने कार्यकारिणी का किया विस्तार
Leave a Comment