सरकार ने इस सर्विस को दी मंजूरी
जल्द ही आप बिना सिम कार्ड के अपने फोन से कॉल कर पाएंगे. दूरसंचार विभाग ने बुधवार को इंटरनेट टेलीफोनी को मंजूरी दे दी है. इससे इंटरनेट या ब्रॉडबैंड के जरिए कॉलिंग की जा सकेगी. इसके लिए आपको ऐप की जरूरत होगी. इससे आप लैंड लाइन और मोबाइल दोनों पर कॉल कर सकेंगे.
क्या है इंटरनेट टेलीफॉनी?
घर या ऑफिस में अक्सर किसी कंपनी के नेटवर्क नहीं आते हैं. ऐसे में लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इस परेशानी से बचने के लिए एक सर्विस आ रही है, जिसे सरकार ने भी मंजूरी दे दी है. इसी सर्विस को इंटरनेट टेलीफॉनी कहा जा रहा है. टेलीकॉम ऑपरेटर जल्द ही ये सर्विस शुरू करेंगे. लेकिन इसके लिए उन्हें लाइसेंस लेने होंगे.
कैसे होगा इंटरनेट टेलीफोनी का इस्तेमाल?
इंटरनेट टेलीफोनी का इस्तेमाल ऐप के जरिए होगा. अलग-अलग टेलीकॉम कंपनी अपने अलग-अलग ऐप दे सकती है. इस ऐप के लिए 10 नंबर का एक मोबाइल नंबर भी जारी होगा. अगर आप अपने ही सिम वाली कंपनी का ऐप इस्तेमाल करते हैं तो अलग नंबर की लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वरना आपको दूसरी कंपनी की ऐप के लिए ये 10 डिजिट वाला लेना होगा.
अभी आप Whats App और Messanger जैसी ऐप से बिना सिम के कॉलिंग कर सकते हैं. लेकिन ये कॉल सिर्फ ऐप से ऐप पर ही होती है न कि किसी मोबाइल नंबर या लैंडलाइन पर.
पिछले साल ट्राई ने दिया था सुझाव
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इंटरनेट टेलीफोनी के लिए पिछले साल अक्टूबर में ही सुझाव दिया था. दरअसल, ट्राई ने कॉल ड्रॉप और बेकार नेटवर्क की समस्या से निपटने के लिए ये सुझाव दिया था.
मीडिया में इस तरह की खबरें भी आ रही हैं कि इस सर्विस के आने के बाद Whats App और फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप के जरिए की जाने वाली कॉलिंग बंद दी जाएगी
(साभार : क्वींट हिंदी)











