मोदी राष्ट्र निर्माण में लगे हैं, कांग्रेस परिवार विकास में : चौधरी

बीकानेर।  केंद्रीय विधि और न्याय, कॉरपोरेट कार्य राज्यमंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी ने रविवार को बीकानेर में जिला भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात द्वारा मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण राष्ट्रवादी सोच से होता है न कि परिवारवादी सोच से। आज देश विकास की राह पर तेज गति से अग्रसर है।आजादी के 70 साल बाद भी रोटी, कपड़ा, मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए आम नागरिक को क्यों जुझना पड़ रहा है, इसके पीछे कारण एक ही है कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ नेहरू-गांधी परिवार को मजबूत बनाना था न कि राष्ट्र निर्माण करना।

चौधरी ने भाजपा और कांग्रेस की सोच में अंतर को बताते हुए कहा कि नेहरू की सोच थी कि इंदिरा गांधी कैसे मजबूत बनें। इंदिरा गांधी की सोच थी कि राजीव गांधी कैसे मजबूत बनें और राजीव गांधी की सोच थी सोनिया गांधी कैसे मजबूत बनें और सोनिया गांधी की सोच है कि राहुल गांधी कैसे मजबूत बनें। लेकिन मोदी की सिर्फ यही सोच है कि देश कैसे मजबूत बने इसलिए आज राजनीति में विकास की बात आम नागरिक भी पूछता है।

चौधरी ने कहा कि मोदीजी का एक ही नारा है सोच बदलो देश बदलेगा इसका मतलब राजनीति में सक्रिय हर व्यक्ति को अपना नहीं राष्ट्र निर्माण का सपना देखना होगा तभी विकास का लक्ष्य हासिल होगा।

चौधरी ने जिला शहर/देहात भाजपा द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा समाज हित मे किए गए कार्यों की प्रशंसा कर उत्साह बढ़ाया।

पीपी चौधरी ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और बार एसोसिएशन, बीकानेर सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

Newsfastweb: