जायका बीकानेर का
रसगुल्लों और भुजियों के लिए प्रसिद्ध बीकानेर के स्ट्रीट फूड का भी अपना ज़ायका है। बीकानेर के कोटगेट के पास दाऊजी रोड़ पर पिछले करीब 4 दशकों से जग्गु पकौड़े बेच रहे है। उनके पकौड़े बेहद लजीज और इतने करारे होते है कि लिखते वक्त ही मुंह में पानी आ रहा है तो एक बारगी आप जरा जाकर चख आइए ना जग्गू के पकौड़े…