लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में जहां राज्य के शहरों के नाम बदलने की प्रक्रिया जोर-शोर पर चल रही है, लखनऊ में भारत और वेस्टइंडीज के मैच होने से एक दिन पूर्व स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा कर डाली। इस पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने भी मुहर लगा दी है।
लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा दिया है। पत्र जारी करते हुए कहा है कि अब लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडिम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। यह जानकारी प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने एक बयान में दी।
उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोर्ट्ससिटी प्रा.लि. एवं जी.सी. कन्स्ट्रक्शन एवं डेवलपमेन्ट इण्टस्ट्रीज प्रा.लि. के मध्य हुये करार में दी गयी व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है। नवनिर्मित इकाना स्टेडियम में मंगलवार को होने वाले दूसरे टी 20 क्रिकेट मैच के लिये पूरे स्टेडियम परिसर को उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के पोस्टर, होर्डिंग और बैनर से पाट दिया गया है। इन पोस्टरों, होर्डिंग और बैनरों में प्रदेश सरकार की योजनाओं के गुणगान के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया गया है।