बीकानेर। पिछले आठ दिनों जिला कलक्टर कार्यालय के सामने बैठे भुजिया श्रमिकों ने भुजिया व्यवसायियों को चेतावनी दी है कि मेहनताने में बढ़ोतरी समय रहते कर दो अन्यथा भुजिया श्रमिक उग्र आन्दोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। भुजिया श्रमिकों का नेतृत्व कर रहे रुघनाथ सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिछली बार भुजिया व्यवसायियों ने आश्वासन दिया था कि भुजिया श्रमिकों के मेहनताने में वृद्धि कर दी जाएगी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी मेहनताने में वृद्धि नही की गई है। जिसकी वजह से भुजिया श्रमिकों में काफी रोष है। गौरतलब है कि भुजिया श्रमिक 12 किलो बेसन की भुजिया निकालने के लिए 154 रुपए मेहनताने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की मध्यस्थता में भुजिया व्यवसायियों के साथ भुजिया श्रमिकों की वार्ता कराई जा रही है।










