मेघ : शहर से गांवों तक मेहरबान

बीकानेर। शहर से गांवों तक पिछले दो दिनों से जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। वहीं निचले इलाको में पानी भरने से आमजन को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। शहर के कुछ हिस्सों में आज दिन में अच्छी बारिश हुई, जिले के नोखा, बज्जू सहित आसपास के क्षेत्रों में भी मेघ मेहरबान रहे।

अच्छी बारिश के चलते कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने बिजाई का काम शुरू कर दिया है। क्षेत्र में बिजाई के काम के चलते खेतों मे भी रौनक देखने को मिलने लगी है।

इन इलाकोंं में भर गया पानी

तेज बारिश के बाद जूनागढ़ से नगर निगम की तरफ जाने वाली सड़क लबालब भर गई। पुरानी गिन्नाणी, कोटगेट, गजनेर रोड सहित कई मोहल्लों में पानी भर गया।

Newsfastweb: