बीकानेर में सांडो का आतंक लगातार जारी है इनको पकड़ने के लिए अभी भी निगम के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। कल रात जस्सूसर गेट के पास दो सांड भिड़ गए। वहा खड़े लोगो ने इनके ऊपर पानी डाला लेकिन फिर भी यह नहीं हटे। सांड लड़ते लड़ते दुकानों में तथा वाहनों में घुस गए जिससे काफी नुकसान भी हुआ। वही कई लोगो के हल्की चोट भी आयी। आपको बता दे की कई दिनों पहले सांडो की लड़ाई में एक की मौत भी हुई थी वही कई लोग घायल भी हुए थे।










