मीट कारोबार के बादशाह कुरैशी जिसने सीबीआई को भी हिला दिया …पढ़ें पूरी जानकारी

विदेशों में 200 करोड़ से अधिक धन छुपाने का आरोप
नामचीन हस्तियों से है रिलेशन, 25 कंपनियों का है मालिक

दिल्ली। मीट कारोबार के बेताज बादशाह तथा मीट कारोबार को नई दिशा देने वालों में मोइन कुरैशी का नाम लिया जाता है। दून स्कूल और सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पढ़े-लिखे उत्तर-प्रदेश के रामपुर के निवासी मोइन क़ुरैशी अपना रूतबा रखने वालों में पहचाने जाते हैं लेकिन उनका नाम प्रमुखता में तब आया जब 2014 में आयकर विभाग ने उनके छतरपुर निवास, रामपुर और अन्य सम्पतियों पर छापे मारे। छापे की इस कार्यवाही में करोड़ों की नगदी के साथ ही कई प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत रिकॉर्डिंग के टेप भी मिले।

छापे से पहले हुई छानबीन के दौरान ये बात भी सामने आई थी कि सीबीआई के कई आला अफसर और कॉरपोरेट जगत के कई नामचीन हस्तियां मोइन क़ुरैशी के संपर्क में हैं। क़ुरैशी ने 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक क़साईख़ाने से अपना कारोबार शुरू किया था।

क़ुरैशी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कुछ सालों में ही दिल्ली के राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों में अपनी गहरी पैठ बना ली और फिर शुरू हुआ लेन-देन और फि़क्सिंग का धंधा। क़ुरैशी ने 25 अलग-अलग कंपनियां खोलीं जिनमें एक कंस्ट्रक्शन कंपनी और फैशन कंपनी भी शामिल है। फि़लहाल उनके खिलाफ हवाला और उगाही के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच जारी हैं और उन्हें गिरफ़्तार भी किया गया है।

कुरैशी पर कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने विदेशों में 200 करोड़ से अधिक धन छुपा रखा है। 2014 में आम चुनावों में नरेन्द्र मोदी ने मोइन कुरैशी को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का करीबी बताया था और यह भी कहा था नजदीकियों की वजह से ही कुरैशी के खिलाफ आयकर विभाग जांच नहीं कर रहा है। अब मात्र चार वर्षों में ही मोदी के कऱीबी बताये जाने वाले राकेश अस्थाना पर मोइन क़ुरैशी से जुड़े एक मामले में रिश्वत लेने के आरोप को लेकर केस दर्ज हुआ है।

बताया जाता है कि कुरैशी ने मीट-एक्सपोर्ट को एक नई दिशा दी। व्यापारी कहते हैं कि पहले बूचडख़़ानों में जानवरों को काटने के बाद मांस और चमड़े के अलावा सभी दूसरे अंगों जैसे अंतडिय़ों, खुर, नरखरों और हड्डियों को फेंक दिया जाता था, लेकिन मोइन क़ुरैशी ने उनकी प्रासेसिंग का सिलसिला शुरू किया और पूरे देश में कुरैशी ही अकेले व्यक्ति थे जिन्होंने ये प्रोसेसिंग शुरू की जिसे चीन, जर्मनी और दूसरे देशों मे एक्सपोर्ट करके करोड़ों की कमाई की गई। इस तरीक़े ने बहुत सारे लोगों के लिए नए रास्ते खोले।

इससे पहले चंद साल पहले हुई उनकी बेटी की शादी भी तब ख़बरों में आ गई थी जब फंक्शन में गाने को बुलाए गए पाकिस्तानी गायक राहत फ़तह अली ख़ान को वापसी में राजस्व ख़ुफिय़ा महानिदेशालय ने रोक लिया था। परनिया क़ुरैशी ने बॉलीवुड हीरोइन सोनम कपूर की फि़ल्म आयशा के लिए कास्टयूम भी डिज़ाइन किये थे और उन्होंने मुजफ़्फऱ अली की फि़ल्म जानिसार में भी अहम किरदार निभाया है।

Newsfastweb: