मारपीट के पांच मामले दर्ज, महिला के साथ जबरदस्ती का आरोप

2827

बीकानेर क्राइम की प्रमुख खबरें- 10 नवम्बर 2018

बीकानेर thenews.mobilogicx.com मारपीट के विभिन्न मामले गत 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं। कोटगेट थानान्तर्गत गोगागेट निवासी जेठुराम नायक ने सूरजाराम, कालूराम पर पशु चिकित्सालय के सामने मारपीट करने से जबड़ा टूटने का आरोप लगाया है।

कोतवाली थाने में सुनारों की गुवाड़ निवासी झंवरलाल सोनी ने अज्ञात 25-30 जनों पर एकराय होकर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। झंवरलाल सोनी को सिर में चोटें आई हैं।

अगला मारपीट का मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया। जिसमें भाटों के बास निवासी राजकुमार ने श्रवण, महेश, पप्पू व बनवारी पर एकराय होकर मारपीट करने व घर पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है। राजकुमार ने बताया कि 8 नवम्बर की रात्रि 10 बजे के करीब उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज की।

सदर थानान्तर्गत सांगलपुरा बस स्टेण्ड के समीप निवासी कैलाश रामावत ने दीपेन्द्र सिंह, कुलदीप अली व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उक्तजनों ने 8 नवम्बर रात्रि करीब 10 बजे सांगलपुरा बस स्टेण्ड के नजदीक लाठी व सरियों से मारपीट की।

गंगाशहर थाने में घड़सीसर निवासी 60 वर्षीय भंवरी पत्नी मजूर खां ने रूस्तम, सद्दाम, बेबी, भंवरी, जरीना के खिलाफ पर्चा बयान में बताया कि उक्तजनों ने उसे व उसके पति को रोक कर थाप-मुक्कों से तथा लोहे की राड से मारपीट की।

महिला से जबरदस्ती

सदर थानान्तर्गत पजाबगिरान क्षेत्र निवासी महिला ने मोहम्मद अली पर घर में घुसकर जबरदस्ती करने का प्रयास करने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। महिला ने रिपोर्ट दर्ज में बताया है कि उसके विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट व गाली-गलौच भी की।

चार दिन से घर नहीं लौटी पत्नी

तेजपुरा निवासी फूलाराम सांसी ने बज्जू थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि उसकी 19 वर्षीय पत्नी कमला 6 नवम्बर दोपहर साढ़े बारह बजे के करब बिना बताए घर से चली गई जो अभी तक नहीं लौटी है। बज्जू थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.