मानसून का दिखा असर, राजधानी में बरसे मेघ

जयपुर. पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी से आज जयपुर के लोगो ने थोड़ी राहत की साँस ली।यहाँ आज दोपहर में मौसम अचानक पलटा खा गया। जयपुर सहित आसपास के क्षेत्र में तेज आंधी के साथ साथ बारिश हुई। बारिश से सड़को पर पानी भर गया। साथ ही तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।जयपुर के अलावा नागौर चुरू में भी बारिश से लोगो को थोड़ी राहत मिली।

Newsfastweb: