अजमेर की 102 महिलाओं को उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन

2532

जयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने रविवार को अजमेर शहर के वार्ड संख्या 17 स्थित शाखा ग्राउण्ड में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत 102 निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे।

मंत्री भदेल ने कहा कि केन्द्र सरकार की बहुत ही महत्त्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह कनेक्शन केवल गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से सम्बंधित महिलाओं को दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार 5 करोड़ पात्र परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष (2016-17) में 1.5 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लाभान्वित महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि एक समय हुआ करता था जब व्यक्ति को गैस कनेक्शन लेने के लिए दर-बदर भटकना पड़ता था। जिसमें भी आम व्यक्ति तो कनेक्शन ही नहीं ले पाता था, लेकिन आज केन्द्र सरकार गरीब से गरीब परिवार को निःशुल्क गैस कनेक्शन मुहैया करवा रही है। यह बहुत बड़ा बदलाव है।

मंगलम गैस एजेन्सी और कुक एण्ड कुक एजेन्सी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इण्डियन ऑयल कम्पनी के सेल्स प्रबंधक मानवेन्द्र भटनागर सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.