प्रेमी युगल ज्योति व मनीष के करवाए फेरे
जयपुर। प्रदेश महिला आयोग कार्यालय में गुरुवार का दिन काफी विशेष रहा। मंगल-गान और फूलों की सजावट के बीच सजे मंडप में प्रेमी युगल के फेरे करवाए गए।
झोंटवाड़ा निवासी ज्योति मनीष नाम के लड़के से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके माता-पिता इसके लिए तैयार नहीं थे। ज्योति ने मां और भाई पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद आयोग ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया था और परिजनों को बुलवा कर समझाइश की।
‘जोडऩा’ ही आयोग का ध्येय
अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि आयोग का ध्येय बिछड़ों को मिलाने का है। फिर चाहे बिखरे रिश्ते हों या प्रेमी। आयोग की कोशिश रहती है कि परिवार जुुड़ेंं। इस मामले में लड़का-लड़की बालिग हैं और एक-दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहते हैं। इसीलिए दोनों के परिवार वालों को समझा कर शादी के लिए राजी किया गया है।