महाजन के पास एक ट्रक और पिकअप की भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफ़र कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा राजमार्ग 15 पर स्थित अरजनसर का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।घटना देर रात की बतायी जा रही है।











