बीकानेर। गंगासिंह विश्वविद्यालय ने डूंगर काॅलेज के मनोजकुमार बाना को प्राणीशास्त्र विषय में पीएच.डी. उपाधि प्रदान की है। डाॅ. बाना ने अपना शोध कार्य “स्विस एल्बिनों चूहों के वृक्क में विकिरण एवं मर्करी द्वारा उत्पन्न दुष्प्रभाव एवं उनका मोरिंगा ओलिफेरा द्वारा रक्षात्मक प्रभाव” विषय पर प्राणीशास्त्र की सह आचार्य डाॅ. मनीषा अग्रवाल के निर्देशन में पूरा किया।
विकिरण विशेषज्ञ डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इस प्रकार का शोध कार्य, कैन्सर रोगियों के इलाज में काफी लाभदायक सिद्ध होगा। डाॅ. बाना की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डाॅ. बेला भनोत एवं संकाय सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।