पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों में गलतियों को को लेकर आज भाजपा जस्सूसर मण्डल अध्यक्ष विजय उपाध्याय की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया। विजय उपाध्याय ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित में गलतियों की सूची दी है। कई जगह एक ही मतदाता का दो दो बार नाम आ गया तो कई जगह मृतको के नाम भी मतदाता सूची में दिए गए है। विजय उपाध्याय का कहना था कि सूची देखकर साफ लगता है कि बीएलओ ने अपना काम उचित ढंग से नहीं किया है।भाजपा जस्सूसर मण्डल अध्यक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारी से बीएलओ को निर्देशित कर मतदाता सूचियों की गड़बड़ियों को सही करवाने की बात कही है ।











