भेंट में आए पंखे देख सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे

बीकानेर। तेज गर्मी को देखते हुए रोटरी क्लब मिडटाउन ने राजकीय विद्यालय मे छत के पंखे भेंट किये हैं।

क्लब के निदेशक ऋषि आचार्य ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पवनपुरी दक्षिण विस्तार विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के चहरों पर खुशी देखते ही बनी जब रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा स्कूल को 6 छत पंखे भेंट किये गए।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुरेश राठी व साथियों को शाला प्रधान विमला मीणा ने छोटी बालिका मंजू द्वारा उच्चारित ‘अब हमें गर्मी में पढ़ना नहीं पड़ेगा’ का उल्लेख करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

अध्यक्ष राठी ने शाला की अन्य जरूरतों की जानकारी लेते हुए उन कार्यों को पूर्ण करवाने का आश्वासन देते हुए अपने विचार प्रकट किये।

इस अवसर पर रोटे. गिरिराज जोशी, रोटे. हेमंत शर्मा, रोटे. तुलसीराम जाजरा, रोटे. पवन सुथार, रोटे. अशोक मोदी उपस्थित थे।

Newsfastweb: