भुजिया श्रमिकों को कांग्रेस का समर्थन

बीकानेर। कलेक्ट्रेट के सामने भुजिया श्रमिकों का धरना शुक्रवार को 11वें दिन भी जारी रहा। इस धरने को आज कांग्रेस ने समर्थन दिया है।

कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के साथ पार्टी के शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत और राजकुमार किराडू धरना स्थल पर पहुंचे और भुजिया श्रमिकों की मांगों का समर्थन किया। गोपाल गहलोत ने भुजिया श्रमिकों की मांगों को वाजिब बताया। गौरतलब है कि वेतन भत्तों सहित सामाजिक सुरक्षा की मांग को लेकर भुजिया श्रमिक जिला कलक्टर कार्यालय में एक मई से धरना लगाए बैठे हैं। जिसके चलते शहर में चल रही सैंकड़ों भुजिया भट्टियां बंद हो गई हैं। श्रमिकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा।

Newsfastweb: