बीकानेर। राजस्थानी के साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित कथाकार-व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा 14 जुलाई को भारत भवन, भोपाल में अकादमी और भारत भवन के संयुक्त आयोजन ‘पूर्वोत्तरी’ में अपनी रचनाएं साझा करेंगे।
अकादमी उत्तर-पूर्व और उत्तरी लेखक सम्मेलन आयोजित कर रही है, जिसमें 24 भारतीय भाषाओं के लेखक शिरकत करेंगे। इस आयोजन में जहां कुछ भाषाओं के प्रमुख कवि कविता पाठ करेंगे, वहीं पांच वरिष्ठ लेखक ‘मेरी रचना, मेरा संसार’ विषयक संगोष्ठी में अपनी रचना-यात्रा बताएंगे। दो दिन चलने वाले इस आयोजन में देश के अनेक रचनाकार और मध्यप्रदेश के साहित्यकार भागीदारी करेंगे।
बीकानेर के बुलाकी शर्मा इस आयोजन में राजस्थान और राजस्थानी का प्रतिनिधित्व करेंगे।











