दूसरे व अंतिम टी-20 मैच में भारतीय क्रिकट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की टीम को 143 रनों से हरा दिया।भारत की और से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 76 रन बना डाले। इस दौरान राहुल ने 6 छक्के और 3 चौके मारे। इस शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन बना डाले।जवाब में आयरलैंड की टीम 70 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए यजुवेंद्र चहल को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।











