भाटी बनवा रहे खाक हुए आशियाने

बीकानेर। देवी सिंह भाटी चुनाव नहीं लडऩे की घोषणा कर चुके हैं, हालांकि उनके समर्थक उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं। इन दिनों वे सामाजिक कार्यों में रूचि लेने का दावा कर रहे हैं। इसी के मध्येनजर जो कच्चे घर आग में जल गए थे उन्हें बनवाने का जिम्मा उठा रखा है।
thenews.mobilogicx.com से एक विशेष बातचीत के दौरान भाटी ने बताया कि वे अब समाजसेवा से जुड़े रहना अधिक पसंद करते हैं। ताउम्र राजनीति में मंत्री तक के उच्च पदों पर रहने वाले भाटी से जब पूछा गया कि आचार संहिता लगी है, नोटिस मिल सकता है तो उन्होंने कहा मैं अब राजनीति में नहीं हंू और ट्रस्ट से हो रहा है काम। समाजसेवा, लोगों की मदद करने में जो सुकून मिलता है वो कहीं ओर नहीं है।

पक्के घर बनाकर सौंपेंगे पीडि़तों को

पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि इस वर्ष मड, कोटड़ी, सांखला बस्ती सहित कोलायत के कई क्षेत्रों में लगभग 64 जगह आगजनी की घटना हुई हैं। जिससे लोगों के झौपड़े तबाह हो गए हैं। स्व. कमलेश कंवर स्व. रविन्द्र सिंह भाटी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से इन पीडि़त परिवारों को पक्के मकान बनवा कर सौंपे जाएंगे। जिसमें शुक्रवार को मड गांव क्षेत्र में एक मकान निर्माण की आधारशिला भी रख दी गई है।

Newsfastweb: