बीकानेर में जमकर बरसे राहुल, कहा भाजपा ने किसानों के साथ किया अन्याय

3199

एक लाख के करीब पहुंचा जनसमूह, डूडी की दिखी सक्रियता

बीकानेर। राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में संकल्प महारैली को सम्बोधित करते हुए नोटबंदी, राफेल, बैंक में 15 लाख रुपए के वायदों पर करारा निशाना साधा।

नवरात्रि की शुभकामना देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वायदे किए थे, लेकिन पूरे नहीं किए। किसानों को उनकी फसल के सही दाम नहीं मिल रहे, दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन फायदा केवल 15 चुनिंदा अमीर व्यापारियों को ही दिया जा रहा है। भाजपा सरकार से किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता लेकिन साढ़े चार साल में हिन्दुस्तान की सरकार ने सबसे अमीर लोगों का साढ़े तीन लाख करोड़ कर्जा माफ किया, नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चौकसी जैसे लोग मोदी सरकार की शह पर जनता का बेशुमार धन लेकर फरार हो गए, लेकिन राजस्थान के किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया।

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में 17 हजार स्कूल भाजपा सरकार ने बंद किए, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज में भेजना पड़ रहा है, बीमार होता है तो प्राइवेट अस्पताल में भेजो, एमआरआई व इलाज के लिए लाखों रुपए दो। सरकार कोई सहयोग नहीं कर सकती जबकि यूपीए सरकार की मनरेगा चलाई, भोजन का अधिकार दिया, राजस्थान में नि:शुल्क दवा योजना प्रारंभ की, किसानों का 70 हजार करोड़ कर्जा माफ किया।

32 मिनट के भाषण में राहुल ने कहा कि भाजपा की मार्केटिंग जनता के पैसे से होती है, जनता का पैसा छीन कर अपना प्रचार कर रही है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाओ, और इस चौकीदार ने 30 हजार करोड़ रुपए जनता से छीनकर अनिल अम्बानी की जेब में डाल दिए।

फ्रांस जाते हैं और हिन्दुस्तान की सरकार ने बताया कि राफेल हवाई जहाज का कॉन्ट्रेक्ट अनिल अम्बानी को दिया जाएगा। 526 करोड़ के हवाई जहाज को मोदी ने 1600 करोड़ में खरीदा, चौकीदार ने 30 हजार करोड़ छीन कर अम्बानी की जेब में डाले। पापड़-भुजिया, माइनिंग का वर्क होता है वही 30 हजार करोड़ रुपए बीकानेर में दिया जाता तो लाखों लोगों को रोजगार मिलता लेकिन नहीं, लोकल व्यवसायी को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने एक रुपया नहीं दिया। 15-20 लोगों को साढ़े बारह लाख करोड़ रुपए दिए लेकिन छोटे व्यवसायियों को एक रुपया नहीं दिया गया, देश का नुकसान किया।

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भीड़ से पता लग रहा है कि यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आने वाली है। गांधी ने कहा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री मन की बात नहीं करेगा वह किसानों, युवाओं, माताओं और बहनों से उनकी मन की बात जानेगा। कांग्रेस राजस्थान के युवाओं और किसानों को 15 लाख का कोई वायदा नहीं करती, दो करोड़ रोजगार का वायदा नहीं करेगी, दिल से हमारा मुख्यमंत्री 24 घंटे आपकी मदद के लिए काम करेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि बीकानेर में किसी भी दुकानदार से पूछिए नोटबंदी से फायदा हुआ या नुकसान, गब्बर सिंह टैक्स से फायदा या नुकसान, जीएसटी ने व्यापारियों को बर्बाद किया, नुकसान हुआ। गांधी ने कहा कि वादा है गब्बर सिंह टैक्स को बदल कर सच्ची जीएसटी हम दिलवा देंगे।

बेटी पढ़ाओ, भाजपा के एमएलए से बचाओ

राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के विधायक दुष्कर्म करते हैं और पार्टी के मंत्री, प्रधानमंत्री उनका सपोर्ट करते हैं। भाजपा नारा देती है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। लेकिन जनता कहती है बेटी पढ़ाओ और बीजेपी के एमएलए से बेटी बचाओ।

राहुल ने मुख्यमंत्री की सामंतशाही नीतियों पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्री व मुख्यमंत्री का दरवाजा पहले आमजन के लिए उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुले रहेंगे।

पैराशूट उम्मीदवार नहीं होंगे- राहुल गांधी ने साफतौर पर कह दिया है कि कोई भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी जॉइन करता है तो सीधे-सीधे उसको उम्मीदवार नहीं घोषित किया जाएगा। कांग्रेस विचारधारा व पांच साल तक कांग्रेस कार्यकाल वाले उम्मीदवार ही चुनाव लड़ पाएंगे।

कांग्रेस जिला देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बताया कि देहात कांग्रेस के तीन वर्षों के कार्यकाल के फोल्डर का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलेट व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने किया।

इससे पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में उत्साह है और जनता में वसुंधरा के प्रति आक्रोश है। लोगों का भाजपा सरकार की नकारात्मकता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। किसानों की दुर्दशा करने वाली सरकार के दिन अब लद गए हैं। डूडी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को किसानों के प्रतीक हल देकर स्वागत किया।

सचिन पायलेट ने वसुंधरा सरकार की गौरव यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि बस की छत पर गौरव यात्रा निकालने वाली मुख्यमंत्री अपने किले की खिड़की खोल कर देख लें कि जनता किसके साथ है। राजस्थान की जनता सूद समेत बदला लेगी। जनता के मन में कांग्रेस पार्टी बसती है। वसुंधरा सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को समाप्त कर बजरी और शराब के ठेके देने में ही दिलचस्पी दिखाई है। रघुवीर मीणा, बीडी कल्ला, वीरेन्द्र बेनीवाल, जितेन्द्र सिंह, कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी, जमुना बारुपाल, सुशीला सींवर, बिशनाराम सियाग, यशपाल गहलोत ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.