हनुमानगढ़ से चौंकाने वाला नाम बालकनाथ का
बीकानेर संभाग के पैनल पर एक नजर
बीकानेर। रणकपुर में चली भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी के बाद पैनल तैयार किया गया है। खबर द न्यूज के पाठकों के लिए हम वो पैनल शेयर कर रहे है। माना जा रहा है एक-आध जगह कोई पैराशूटी उम्मीदवार को छोड़ दें तो इन्हीं में से नाम तय होगा। https://thenews.mobilogicx.com
बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, महावीर रांका, नंदकिशोर सोलंकी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत तथा अनिल शुक्ला के नाम पर चर्चा, बीकानेर पश्चिम से गोपाल जोशी या विजयमोहन जोशी, जेठानन्द व्यास, विजय आचार्य, लक्ष्मण महाराज, गोकुल जोशी तथा अविनाश जोशी में से एक नाम माना जा रहा है।
खास बात ये है कि यूआईटी अध्यक्ष महावीर रांका का नाम बीकानेर पश्चिम और पूर्व दोनों जगहों से शामिल है हालांकि जातिगत कार्ड उनके पक्ष में नहीं है।
लूणकरणसर से प्रभुदयाल सारस्वत, सुमित गोदारा के साथ माणिकचंद सुराणा के परिवार से सिद्धार्थ सुराणा का नाम बताया जा रहा है। खाजूवाला से विश्वनाथ मेघवाल, अर्जुन मेघवाल, भोजराज मेघवाल पर चर्चा, नोखा से कन्हैयालाल सिहाग, बिहारी विश्नोई, सुनील झंवर का नाम तथा कोलायत से देवी सिंह भाटी डॉ.सुनील बिश्नोई, जयवीर हाडला का नाम बताया जा रहा है।
अनूपगढ़ से शिमला बावरी, रवि शेखर, प्रियंका बालान। करणपुर से सुरेन्द्रपाल टीटी, महेन्द्र रेशेवट, हंसराज पूनिया। रायसिंहनगर से लालचंद मेघवाल, बलवीर लुथरा, ज्योति मेघवाल। सार्दुलशहर से गुरजंट सिंह, प्रदीप खीचड़, बृजमोहन सहारण, मुकेश गोदारा के नाम पर चर्चा चल रही है।
सूरतगढ़ से राजेन्द्र भादू, अशोक नागपाल, रामप्रताप कासनिया तथा पीलीबंगा से द्रोपदी मेघवाल, कैलाश मेघवाल, नोहर से अभिषेक मटोरिया तथा मेहरुनिसां टाक।
हनुमानगढ़ से डॉ.रामप्रताप के अलावा बालकनाथ के नाम पर चर्च संगरिया से कृष्ण कड़वा, दमयंती बेनीवाल, स्यापिनी, भादरा से संजीव बेनीवाल, अशोक सैनी के नाम पर चर्चा। श्रीगंगानगर से कामिनी जिंदल, प्रहलाद राय टाक, राधेश्याम चूरू के रतनगढ़ से राजकुमार रिणवां। सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल, रामेश्वर भाटी, गणेश मंडावरिया, वासुदेव चावला के नाम सामने आया है। चूरू से राजेन्द्र राठौड़, सार्दुलपुर से रामसिंह कस्वां, कमला कस्वां का नाम प्रमुख, लूणी से जोगाराम पटेल, शिकारपुरा धाम महंत धर्मगुरु दयाराम, लक्ष्मण चौधरी, रामनारायण डूडी दावेदारों में से एक है।











