बीकानेर thenews.mobilogicx.com भाजपा के बागी बने चम्पालाल गेदर को समझाइश कर मना लिया गया है तथा आज थोड़ी देर में वे अपना नामांकन वापस ले लेंगे।
बताया जाता है कि बुधवार देर रात केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मध्यस्थता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करवाई व समझाइश करवा कर उन्हें नामांकन रद्द करने के लिए राजी किया गया। चम्पालाल गेदर के साथ अशोक प्रजापत भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कुम्हार समाज के अग्रणी चम्पालाल गेदर को टिकट नहीं मिलने से वे नाराज चल रहे थे और उन्होंने निर्दलीय पर्चा भर दिया था।











