भाजपा के एक मंत्री ने मंगवाए 8 लाख के काजू किशमिश !

प्रख्यात कवि आदम गौंडवी ने कभी लिखा था

काजू भुने प्लेट में, व्हिसकी ग्लास में

राम राज्य उतरा है विद्यायक निवास में ….

दिल्ली। व्हिस्की का तो पता नहीं लेकिन आजकल दिल्ली की आँखों के तारे एक मंत्री जी के यहाँ करीब साढ़े आठ लाख के काजू किशमिश की बिल की राशि चर्चा में है।

हालांकि मामला अब सैट कर लिया गया बताया ये भनक भी इसलिए लगी कि दरअसल स्टाफ के भीतर ही काजू चखना तो दूर देखने को लेकर भी बहस हो गई।

एक शख्स ने तो यहाँ तक कह दिया कि जब काजू देखे ही नही तो इतने का बिल कैसा।  सुना है कि दो चार बड़े पत्रकारों के संज्ञान में भी है मामला आया है लेकिन तब तक होशियार नेताजी ने अपने स्टाफ को प्यार की झप्पी दे दी कि समझो, ऐसी बातों पर ज्यादा चर्चा नहीं करते है ये सब सियासत के लिए पौष्टिक नहीं लेकिन काजू तो सेहत के लिए पौष्टिक है अब नेताजी को क्या पता कि दिल्ली के पत्रकारों की नजर आजकल राफेल से लेकर  काजू तक पर बनी हुई है।

Newsfastweb: